हिमाचल में दिवाली तक साफ रहेगा मौसम... फिर इस दिन बारिश और बर्फबारी होने की संभावना
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:23 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में दिवाली के त्योहार तक मौसम सामान्यतः खुशगवार रहने वाला है। मैदानी इलाकों में दिन में अच्छी धूप खिलने से पारा चढ़ा हुआ है, जिसके कारण ऊना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। इस वजह से निचले जिलों में अब ठंड का अहसास कम हो गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुमान के मुताबिक, 20 अक्टूबर तक पूरे राज्य में मौसम शुष्क और साफ बना रहेगा। यह साफ मौसम 23 अक्टूबर तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बरकरार रहेगा।
बदलेंगे ऊंचे पहाड़ों के तेवर:
हालांकि, 21 अक्टूबर को ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम करवट लेगा। किन्नौर, लाहौल-स्पीति के साथ-साथ चंबा, कुल्लू, शिमला और मंडी के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। यानी, एक तरफ मैदानों में धूप का आनंद मिलेगा, वहीं दूसरी ओर पर्वतीय चोटियों पर जल्द ही बर्फ की सफेद चादर बिछती दिख सकती है।