लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू, सेब के बगीचों को हुआ नुकसान
punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:01 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। सात साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ों पर इस साल अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में ही भारी बर्फबारी हुई है। पिछले चार दिनों से जारी इस मौसम बदलाव ने राज्य के कई हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश और हिमपात किया है, जिससे अचानक कड़ाके की ठंड पड़ गई है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चंबा के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ की मोटी परत जम गई है। ठंड का ऐसा आलम है कि लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं।
बागवानी को भारी नुकसान
लाहौल घाटी के लिए यह असामयिक हिमपात एक बड़ी आपदा बनकर आया है। लगातार चार दिनों की बर्फबारी ने सेब के बगीचो को भारी क्षति पहुंचाई है। कई सेब के बगीचों में बर्फ के बोझ से पेड़ों की टहनियां टूट गई हैं, और तैयार फल समय से पहले ही गिर रहे हैं। अपनी फसल को बर्बाद होते देख बागवानों के माथे पर चिंता की गहरी लकीरें खिंच गई हैं।
प्रदेश के कई निचले और मध्य हिस्सों में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी शिमला में भी दोपहर तक रुक-रुककर बारिश होती रही, जिससे ठंडक और बढ़ गई है।