पेयजल संकट: CM जयराम ने बुलाई आपात बैठक, फिल्ड में उतारे मुख्य सचिव

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 03:49 PM (IST)

शिमला (राजीव): राजधानी में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। जिसके चलते अब लोगों का गुस्सा बढ़ गया है। इस समस्या को लेकर सोमवार को शिमला में सीएम जयराम ठाकुर ने आपात बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने मुख्य सचिव विनीत चौधरी को फिल्ड में उतारा। इसके बाद मुख्य सचिव पानी का जायजा लेने के लिए खुद नगर निगम कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से फीडबैक लिया।
PunjabKesari

सबसे पहले वह उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, जहां उ्न्होंने उपायुक्त, नगर निगम के उप महापौर, नगर निगम के आयुक्त, आईपीएच एक सचिव और अधिकारीयों के साथ बैठक की। साथ ही पानी को लेकर फीडबैक लिया। उसके बाद मुख्य सचिव नगर निगम के रिज पर स्तिथ कंट्रोल रूम पहुंचे जहां पानी की डिमांड और शिकायतों का ब्यौरा लिया। इसके बाद अधिकारियों को तुरंत शिकायतों का  समाधान और जहां पानी की ज्यादा जरूरत है वहां टैंकरों द्वारा पानी पहुंचाने के निर्देश भी दिए। अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद अब वह सीएम को इसकी रिपोर्ट देंगे जिसके बाद शहर में पानी के संकट को दूर करने के लिए सरकार रणनीति तैयार करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News