करसोग में गहराया डीजल का संकट, HRTC के 15 रूटों पर नहीं चली बसें
punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2024 - 05:36 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर गौतम): हिमाचल में चल रही ट्रक चालकों की हड़ताल से करसोग में डीजल का संकट पैदा हो गया है। जिस कारण एचआरटीसी ने 15 लोकल रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है। आने वाले दिनों में अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो और एचआरटीसी के कई और रूट भी बंद हो सकते हैं। वहीं करसोग डिपो में अभी 3 दिन का ही डीजल शेष बचा है। इस बीच अगर ट्रक चालक हड़ताल को वापस नहीं लेते हैं तो मजबूरन लंबे रूटों पर भी बस सेवा ठप्प हो सकती है। यही नहीं, हड़ताल का असर उपमंडल में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की सप्लाई पर भी पड़ने के आसार नजर आ रहे हैं, ऐसे में आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि नए हिट एंड रन कानून के विरोध में ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए हैं।
इन रूटों पर बस सेवा बंद
डीजल के संकट को देखते हुए करसोग डिपो के तहत करीब 15 रूट बंद किए गए हैं। इसमें करसोग से रामपुर, करसोग से टकरोल(2), करसोग से मेहंडी, करसोग से कटोल (2), करसोग से माहुंनाग, करसोग से सोमाकोठी, करसोग से शंकरदेहरा (2), करसोग से शाहोट, चुराग नागड़ा कोटड़ा, चुराग प्रानन, चुराग रोहाड़ा रूटों पर बस सेवा बंद कर दी है जिससे इन रूटों के तहत आने वाले क्षेत्रों की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डीजल संकट को देखते हुए परिवहन निगम अभी कई लोकल रूटों को बंद करने पर विचार कर रहा है ताकि एचआरटीसी की लंबे रूट प्रभावित न हों। करसोग में कुल 60 रूटों पर लोग एचआरटीसी की बस सेवा का लाभ उठा रहे हैं।
क्या कहते हैं करसोग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक
करसोग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक हुमेश कुमार का कहना है कि तीन दिन का डीजल शेष बचा है, ऐसे में 15 लोकल रूटों पर बस सेवा बंद की गई है। अभी अगर डीजल की सप्लाई नहीं आती है तो कई और रूटों को भी बंद करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि लंबे रूटों पर अभी बस सेवा बंद नहीं की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here