Himachal: 2024 में सेवानिवृत्त हुए 250 HRTC कर्मचारियों की अभी तक शुरू नहीं हुई पैंशन
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 11:14 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): एचआरटीसी पैंशनरों की संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान समिति पदाधिकारियों ने निगम के पैंशनरों की मांगों को उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखा, वहीं उपमुख्यमंत्री ने पैंशनरों की मांगों को सुना। समिति पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि निगम के 2024 में सेवानिवृत्त हुए करीब 250 कर्मचारियों की अभी तक पैंशन नहीं शुरू हुई है। एक साल पहले जो कर्मचारी प्रतिमाह 1 लाख रुपए वेतन लेता था, वह पैसे-पैसे के लिए महोताज हो गया है। ऐसे में इन कर्मचारियों को पैंशन लगाई जाए और राहत प्रदान की जाएगी।
इस मौके पर पैंशनरों ने सुझाव दिया कि यदि एचआरटीसी से सेवानिवृत्त हुए चालक-परिचालकों व अन्य कर्मचारियों को एचआरटीसी कम्युटेशन नहीं दे सकती तो सरकार बैंक के साथ एमओयू साइन कर बैंक से कम्युटेशन दिलाई जाए। इसके अतिरिक्त समिति ने मांग की कि सरकार पैंशनरों की मासिक पैंशन का समय निर्धारित करे, ताकि उन्हें हर माह पैंशन को लेकर परेशान न होना पड़े और माह में एक तिथि निर्धारित की जाए और उस दिन पैंशन जारी की जाए।
इसके अलावा पैंशनरों ने सभी प्रकार के एरियर जो कि प्रदेश के अन्य स्टेट पैंशनरों को मिल चुके हैं, उन्हें भी जारी करने की मांग की। पैंशनरों ने मैडीकल भत्तों को भी समय पर देने को लेकर उपमुख्यमंत्री से चर्चा की। बैठक के अंत में सभी मांगों पर चर्चा को लेकर कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष केसी चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि उपमुख्यमंत्री के साथ मांगों पर हुई चर्चा में कोई भी निष्कर्ष अभी नहीं निकला है।
जिन पैंशनरों को पैंशन नहीं लगी है, उन कर्मचारियों को किस्तों में कम्युटेशन देने की बात कही गई है, लेकिन संगठन पहले इस पर चर्चा करेगा और उसके बाद ही इस पर निर्णय लेगा। इस मौके पर कल्याण संगठन के राजेंद्र ठाकुर, सुरेद्र गौतम, नानक शांडिल, वीरभद्र कैथ व अनूप कपूर सहित कल्याण मंच बृजलाल ठाकुर, रूप चंद, अजमेर सिंह व बलबीर चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे।