भारत-पाक तनाव के बीच HRTC का बड़ा फैसला, इन रूटों पर चलने वाली बस सेवाओं पर रोक, 11 तक मौसम खराब, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 11:12 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: एचआरटीसी की अमृतसर, जम्मू, कटरा, पठानकोट आदि की ओर संचालित हो रही बस सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। सीमा पर मौजूदा संघर्ष के मद्देनजर एचआरटीसी ने जम्मू-पठानकोट-अमृतसर मार्ग पर यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट भी देखी गई है और साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा और सेवा दक्षता के हित में अपने संचालन में आवश्यक समायोजन करते हुए निगम प्रबंधन ने इस ओर जाने वाली बस सेवाओं को फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित नारकंडा, जुब्बड़हट्टी में इंद्रदेव बरसे, जबकि इससे पहले गुरुवार रात्रि को राज्य की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

भारत-पाक तनाव के बीच HRTC का बड़ा फैसला, इन रूटों पर चलने वाली बस सेवाओं पर रोक
एचआरटीसी की अमृतसर, जम्मू, कटरा, पठानकोट आदि की ओर संचालित हो रही बस सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। सीमा पर मौजूदा संघर्ष के मद्देनजर एचआरटीसी ने जम्मू-पठानकोट-अमृतसर मार्ग पर यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट भी देखी गई है और साथ ही सार्वजनिक सुरक्षा और सेवा दक्षता के हित में अपने संचालन में आवश्यक समायोजन करते हुए निगम प्रबंधन ने इस ओर जाने वाली बस सेवाओं को फिलहाल बंद करने का निर्णय लिया है।

Weather Update: शनिवार को 8 जिलों में रहेगा यैलो अलर्ट, 11 तक मौसम खराब
शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित नारकंडा, जुब्बड़हट्टी में इंद्रदेव बरसे, जबकि इससे पहले गुरुवार रात्रि को राज्य की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ है।

Himachal: सेना के खिलाफ गलत पोस्ट शेयर करने पर हिरासत में लिया युवक
भारतीय सेना के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी व गलत पोस्ट शेयर करने पर पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।

Himachal: देश विरोधी और भड़काऊ फेसबुक पोस्ट शेयर करने पर महिला गिरफ्तार
कंडाघाट में फेसबुक पर देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट शेयर करने पर महिला को गिरफ्तार किया है। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि कंडाघाट निवासी व्यक्ति ने पुलिस थाना कंडाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कंडाघाट में रहने वाली एक महिला ने अपनी फेसबुक से आपत्तिजनक देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट शेयर की है।

Himachal: पाकिस्तान हताशा में हमले का दुस्साहस कर सकता है, इसलिए पूरी तैयारी रखें : शुक्ल
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात को देखते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राज्य सरकार की तरफ से स्थिति से निपटने को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।

Himachal: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, धर्मशाला में इस दिन होगा टी20 मैच
धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट मैदान में अब दिसम्बर में भारत व साऊथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाले टी-20 शृंखला का एक मैच धर्मशाला में होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का यह मैच 14 दिसम्बर को धर्मशाला स्टेडियम में खेला जाएगा।

Himachal: युद्ध जैसे हालात को देखते हुए सरकार ने जारी की एडवाइजरी
युद्ध जैसे हालात को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने एडवाइजरी को जारी किया है। इसके तहत ब्लैक आऊट के समय क्या करना चाहिए, इसको लेकर पंचायतों, स्थानीय शहरी निकाय संस्थाओं व निर्वाचित प्रतिनिधियों को सचेत किया गया है।

Kangra: दलाईलामा ने पोप लियो 14वें को उनके निर्वाचन पर दी बधाई
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने पोप लियो 14वें को रोमन कैथोलिक चर्च के नेतृत्व के लिए निर्वाचन पर शुक्रवार को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने पत्र में लिखा, मैं बहुत प्रसन्न हूं कि मुझे आपके कई पूर्ववर्तियों से मिलने और उनके साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत करने का अवसर मिलता रहा है।

Shimla: एंट्रैंस टैस्ट बेस्ड पीजी कोर्सिज में दाखिले को लेकर बड़ा अपडेट, HPU ने उम्मीदवारों को दी राहत
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्सिज में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है।

Himachal: 34 क्लर्क और जूनियर अस्सिटैंट पदोन्नत, 87 वरिष्ठ प्रवक्ताओं को मिलीं डीडीओ की शक्तियां
शिक्षा विभाग में 34 क्लर्क और जूनियर अस्सिटैंट को सीनियर असिस्टैंट के पद पर पदोन्नति दी गई है। विभाग की ओर से इसके आदेश जारी हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News