Himachal: HRTC के अमृतसर, जालंधर, जम्मू व कटड़ा के लिए दिन के रूट बहाल
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 05:03 PM (IST)

शिमला (राजेश): भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते हिमाचल से पंजाब के जालंधर, अमृतसर, जम्मू व कटड़ा के लिए बंद किए गए दिन के रूट निगम प्रबंधन ने सोमवार को बहाल कर दिए हैं। ऐसे में अब यात्री दिन के समय अमृतसर, जालंधर, जम्मू व कटड़ा के लिए निगम की बसों में सफर कर सकेंगे। पंजाब सहित जम्मू के बॉर्डर पर गोलाबारी और तनाव के चलते निगम ने दिन सहित रात्रि के करीब 38 रूट बंद कर दिए थे। लेकिन सीज फायर व पाकिस्तान से किसी भी प्रकार की आतंकवादी घटना न होने के बाद सोमवार को निगम प्रबंधन ने दिन के 29 रूटों को बहाल कर दिया है। लेकिन फिलहाल रात्रि की बसे सेवा बहाल नहीं की है।
मंगलवार या फिर बुधवार को निगम प्रबंधन अमृतसर, जालंधर, जम्मू व कटड़ा के रात्रि के चलने वाले रूटों की ऑक्यूपैंसी को देखते हुए रूट बहाल करेगा। रात्रि को निगम के करीब 9 रूटों पर बसें चलाता है। पिछले 4 दिनों से बस सेवाएं बंद होने से हिमाचल से अमृतसर, जालंधर, जम्मू व कटड़ा आदि के क्षेत्रों में जाने के लोग चंडीगढ़ व अन्य स्थानों से बसें ले रहे थे, वहीं भारत-पाक के तनाव के चलते रात्रि को ऑक्यूपैंसी बिल्कुल ही कम हो गई थी। दिन को बस सेवाएं बहाल के बाद निगम प्रबंधन ने चालक-परिचालकों को सतर्क रहते हुए बस सेवाएं चलाने के निर्देश जारी किए हैं।
पंजाब व जम्मू में हिमाचल में रहते हैं सैंकड़ों लोग
पंजाब व जम्मू में हिमाचल और हिमाचल के कई सैंकड़ों लोग जम्मू व पंजाब के जिलों में रहते हैं और अक्सर किसी न किसी कारण व नौकरी पेशे के चलते पंजाब व जम्मू में हिमाचलियों का आना जाना रहता है। ऐसे में भी निगम ने सुविधाएं प्रदान करने के लिए सभी जांच के बाद बसों को बहाल किया है। एमडी एचआरटीसी निपुण जिंदल का कहन है कि पंजाब के अमृतसर, जालंधर व जम्मू कटड़ा आदि क्षेत्रों के लिए सोमवार को निगम प्रबंधन दिन के रूट बहाल कर दिए गए हैं। रात्रि को बस बहाल करने पर अभी निर्णय नहीं लिया है। रात्रि को बसें बहाल करने को लेकर निगम प्रबंधन ऑक्यूपैंसी देखकर रात्रि के रूट बहाल करेगा।