Himachal: भारत-पाक तनाव के बीच HRTC ने रद्द किए दिल्ली और अमृतसर के बस रूट
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 05:28 PM (IST)

चम्बा (रणवीर): भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते परिवहन निगम के लंबी दूरी के रूट प्रभावित हुए हैं। शनिवार को एच.आरटीसी ने सुरक्षा के मद्देनजर दोपहर 3 बजे चम्बा से दिल्ली व रात 11 बजे चम्बा से अमृतसर चलाई जाने वाली बसों को रूट पर नहीं भेजा। हालांकि लंबी दूरी के अलावा लोकल रूटों पर बसों पर कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।
रविवार को भी लंबी दूरी के कुछ रूट प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए जिले से बाहर जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। दिल्ली व अमृतसर के जो रूट प्रभावित हुए हैं वहां दूसरे रूटों से सवारियों को भेजा गया है। ऑप्रेशन सिंदूर के दौरान पठानकोट व अमृतसर समेत पंजाब के अन्य हिस्सों में काफी असर देखने को मिल रहा है।
ऐसे में चम्बा से भी 2 रूट प्रभावित हुए हैं। परिवहन सेवाओं के अलावा प्रशासन ने एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है, ताकि आपातकालीन स्थिति में व्यवस्था को संभाला जा सके। मैडीकल कालेज चम्बा की बात की जाए ताे यहां आपातकालीन स्थिति में चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले की पांगी घाटी में सभी पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों, पंचायत सदस्यों और पंचायत सचिवों को अपनी-अपनी पंचायतों में लोगों को अपने स्तर पर सतर्क रहने के निर्देश जारी करने निर्देश जारी किए हैं। घर की लाइट को रात के समय बंद करके सोलर लाइट्स के कनैक्शन को फिलहाल काटने के आदेश दिए गए हैं, जिसका असर देखने को मिला है।
ब्लैकआऊट के समय शांत रहने, किसी भी बात को लेकर न घरबराने व एयर रेड सायरन बजने पर तुरंत शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थान पर शरण लेने को कहा गया है। उधर, डीडीएम चम्बा शुगल सिंह ने बताया कि शनिवार को अमृतसर और दिल्ली के रूट प्रभावित हुए हैं, बाकी अन्य रूटों पर बसों को चलाया जा रहा है।