नाहन बस स्टैंड पर बवाल: HRTC कर्मी और यात्रियों के बीच खूब चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 03:00 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन स्थित बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह एक अप्रिय घटना घटित हुई। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के कर्मचारी और कुछ यात्रियों के बीच जमकर हाथापाई हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो में HRTC कर्मी और यात्री एक-दूसरे पर मुक्के और थप्पड़ बरसाते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जिससे बस स्टैंड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब पांवटा साहिब से शिमला की ओर जा रही HRTC की एक सुपरफास्ट बस नाहन बस स्टैंड पर पहुंची। बस जब प्लेटफार्म पर बैक कर रही थी, तभी बस में सवार एक यात्री ने अचानक जोर से बस का दरवाजा बंद कर दिया। दुर्भाग्यवश, इस दौरान बस के परिचालक (कंडक्टर) अरुण कुमार को माथे पर चोट लग गई।

परिचालक अरुण कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दरवाजा जोर से बंद होने के कारण उन्हें माथे पर चोट आई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने संबंधित यात्री से केवल इतना आग्रह किया था कि वह दरवाजा थोड़ा आराम से बंद करें ताकि किसी को चोट न लगे। अरुण कुमार के अनुसार, उनकी इस सामान्य सी बात पर यात्री भड़क गया और उनके साथ बहस करने लगा। देखते ही देखते, यह मामूली बहस उग्र हो गई और हाथापाई में बदल गई।

बस स्टैंड पर मौजूद किसी नागरिक ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हंगामे की सूचना मिलते ही HRTC के अन्य कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हाई वोल्टेज ड्रामा लगभग 15 से 20 मिनट तक चलता रहा, जिसके बाद आखिरकार मामला शांत हो सका। इस दौरान बस स्टैंड पर यात्रियों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए वहां तनावपूर्ण स्थिति बनी रही।

घटना के बाद परिचालक अरुण कुमार ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अरुण कुमार को तुरंत मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है, ताकि उनकी चोटों का आकलन किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News