Himachal: मुख्यमंत्री के आश्वासनों के बाद भी HRTC के पैंशनरों को नहीं मिली पैंशन
punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 09:09 PM (IST)

शिमला (संतोष): मुख्यमंत्री के आश्वासनों के बावजूद एचआरटीसी के पैंशनरों को अब तक पैंशन नहीं मिली है, जिससे उनमें न केवल मायूसी छाई हुई है, अपितु पैंशनरों का कहना है कि अधिकारियों द्वारा सीएम के आदेशों को हल्के में लेना प्रशासनिक दृष्टि से चिंतनीय है। इस संबंध में जल्द ही पथ परिवहन पैंशनर कल्याण संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा और इस संबंध में बात करेगा। संगठन के प्रदेश प्रधान देवराज ठाकुर, महासचिव नानक शांडिल, अतिरिक्त महासचिव राजेंद्र ठाकुर, प्रैस सचिव देवेंद्र चौहान, शिमला इकाई के अध्यक्ष रोशन चौहान और महासचिव हरदयाल सिंह ने संयुक्त बयान में कहा कि पैंशनर कल्याण संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल 7 मई को पैंशनरों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनके कार्यालय में मिला था।
मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि पैंशनरों को 15 तारीख तक पैंशन मिल जाएगी तथा वित्त सचिव को मौखिक आदेश दिए थे, लेकिन मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद निगम के पैंशनरों को 16 मई बीत जाने के बावजूद पैंशन नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन व निर्देशों को अधिकारियों द्वारा हल्के में लेना व ठंडे बस्ते में डालना प्रशासनिक दृष्टि से चिंता का विषय है। इसलिए संगठन मुख्यमंत्री से मांग करता है कि इस बात का संज्ञान लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए जाएं, ताकि जनता उनके आश्वासनों पर भरोसा कर सके।