सुंदरनगर बस अड्डे पर मिलेंगी शुद्ध देसी घी से बनीं मिठाइयां, मिल्क फैड ने खोला काऊंटर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 07:43 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): दीपावली के शुभ अवसर पर स्वादिष्ट मिठाइयों को जी ललचाना स्वाभाविक ही है, ऐसे में उपभोक्ताओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश मिल्क फैडरेशन ने शुद्ध देसी घी से बनी मिठाइयां उपलब्ध करवाने के लिए सुंदरनगर में एआरटीसी बस अड्डे पर अपना आऊटलेट खोला है। हिमाचल प्रदेश मिल्क फैड के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा ने बुधवार को इस आऊटलेट का विधिवत शुभारंभ किया। गौरतलब है कि मिल्क फेड ने मंडी में सेरी मंच के समीप भी अपना एक आऊटलेट खोला है। इस मौके निहाल चंद शर्मा ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मिल्क फैड की मिठाइयां त्यौहारों की खुशियों को और रसीला बना देती हैं। शुद्ध, स्वादिष्ट व स्वास्थ्य अनुकूल होने के साथ साथ सस्ती होने केचलते लोग इन मिठाइयों को काफी पंसद करते हैं। मिल्क फैड का प्रयास है कि लोगों को गुणवत्तापरक उत्पाद मिलें।
PunjabKesari, Milk Fed Counter Image

उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए मिल्क फैडरेशन ने पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 100 क्विंटल अधिक मिठाइयां तैयार की हैं। मिल्क प्लांट चक्कर के वरिष्ठ प्रबन्धक रोकश पाठक ने मिल्क फैड के आऊटलेट पर सस्ते दामों पर शुद्ध मिठाइयां मिलने का दावा करते हुए बताया कि इस वर्ष मिठाइयों के प्रति 400 ग्राम पैक का मूल्य पिन्नी 210 रुपए, पंजीरी 210 रुपए, मिल्क केक 190 रुपए, पेड़ा 200 रुपए, बिकानेरी बर्फी, डोडा बर्फी, सोन पापड़ी और कोकोनट बर्फी 200 रुपए, रोस्टीड चना बर्फी 170 रुपए, काजू बर्फी 350 रुपए, मोतीचूर लड्डू  210 रुपए और रसगुल्ला, गुलाब जामुन, अंगूरी पे_ा इत्यादि मिठाइयां 200 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से मिलेंगी। इस मौके वरिष्ठ प्रबन्धक रोकश पाठक, क्षेत्रीय अधिकारी चंद्रशेखर वैद्य व हेमराज वालिया व मित्रदेव शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News