MBBS परीक्षा में कुल्लू की मीनाक्षी ने किया टॉप, ऐसे मिली डाॅक्टर बनने की प्रेरणा

punjabkesari.in Saturday, May 04, 2024 - 07:26 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): किसी ने सच ही कहा है कि मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है। पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। यह कहावत मीनाक्षी बाधवा पर सटीक बैठती है। कुल्लू जिले के शास्त्रीनगर की रहने वाली मीनाक्षी ने एमबीबीएस की पढ़ाई में पूरे प्रदेश में फाइनल ईयर की परीक्षा में टॉप किया है, जिससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है। मीनाक्षी बाधवा के पिता गोपाल बाधवा भोजनालय चलाते हैं, जबकि माता ममता बाधवा गृहिणी हैं। मीनाक्षी बाधवा बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं। उन्होंने कहा कि मैंने टॉप किया है, यह मेरे लिए इसलिए खुशी की बात है, क्योंकि मैं 3 वर्षों में यूनिवर्सिटी में टॉपर हूं तथा फाइनली मैंने अब डाॅक्टर की डिग्री हासिल की है। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी प्रारंभिक से लेकर उच्च शिक्षा कुल्लू से की है।

मेरे घर में पढ़ाई का ज्यादा माहौल नहीं था, लेकिन मैंने पढ़ाई के लिए जो कुछ भी मांगा, मेरे परिवार ने पूरी सपोर्ट की। उन्होंने कहा कि 1 वर्ष की इंटर्नशिप में आई.जी.एम.सी. शिमला से करूंगी और उसके बाद पी.जी. की पढ़ाई गायनीकोलॉजिस्ट या एम.डी. मैडीसन में करूंगी। डाॅक्टर बनने की प्रेरणा मुझे उस वक्त मिली, जब मेरे दादाजी कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे और उस वक्त मैंने सोचा था कि मैं बड़े होकर डाॅक्टर बनूंगी, ताकि मैं लोगों की सेवा कर सकूं। उन्होंने कहा कि आज मेरे दादाजी इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह जहां भी हैं, मेरे डाॅक्टर बनने से खुश जरूर होंगे। डाॅक्टर को भगवान का दूसरा रूप कहा जाता है, ऐसे में मैं चाहूंगी कि मैं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की सेवा करूं। मीनाक्षी बाधवा ने कहा कि मेरा बैकग्राऊंड राजस्थान से है और मैं हिमाचल में ही पैदा हुई हूं तथा यहीं के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवा देना चाहूंगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News