वीकैंड में पर्यटन ने पकड़ी रफ्तार, 100 से अधिक लग्जरी बसें पहुंचीं मनाली

punjabkesari.in Saturday, May 11, 2024 - 07:33 PM (IST)

मनाली (सोनू): पर्यटन नगरी मनाली में वीकैंड में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। शनिवार को 100 से अधिक लग्जरी बसों सहित बाहरी राज्यों से डेढ़ हजार पर्यटक वाहन मनाली पहुंचे हैं। होटलों में ऑक्यूपैंसी 75 प्रतिशत के पार पहुंच गई है, हालांकि अन्य दिनों में ऑक्यूपैंसी 60 के करीब रहती है। शनिवार को सभी पर्यटन स्थलों में रौनक छाई रही। कोकसर में बर्फ के दीदार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी, शाम होते ही मनाली के होटल कुल्लवी वाद्ययंत्रों से गूंज रहे हैं। छोटे होटलों में पर्यटक डीजे की धुन पर थिरक रहे हैं। होटल कारोबारी रोशन व जितेंद्र वर्मा ने बताया कि वीकैंड में पर्यटन कारोबार ने गति पकड़ ली है तथा आने वाले दिनों में समर सीजन गति पकड़ेगा। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि मनाली व लाहौल के पर्यटन स्थल बर्फ से लदे हैं।

रोहतांग सहित ऊंची चोटियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर
शनिवार को रोहतांग सहित चोटियों पर हिमपात हुआ। सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर बाद ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहों के गिरने का क्रम शुरू हो गया। लाहौल घाटी में हल्की बारिश भी हुई। रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रे में बर्फ की परत बिछी। मनाली-जांस्कर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है, जबकि मनाली-लेह मार्ग पर भी कुछ दिनों में आवाजाही शुरू होने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News