चम्बा बस स्टैंड पर दुकानों में मिली एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री, स्वास्थ्य विभाग ने नष्ट करवाई
punjabkesari.in Thursday, Apr 25, 2024 - 10:53 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_4image_22_53_314973713healthdepartmentinchamb.jpg)
चम्बा (रणवीर): स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी चम्बा दीपक आनंद की अगुवाई में चम्बा नए बस स्टैंड व आसपास के क्षेत्रों में दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान नए बस स्टैंड चम्बा में एक दुकान में एक्सपायर हो चुकी खाद्य सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और विक्रेता को सख्त चेतावनी दी गई कि वह एक्सपायरी खाद्य सामग्री को लोगों को न बेचें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग को मिली शिकायतों के आधार पर प्रतिबंधित कॉटन कैंडी के संबंध में बस स्टैंड चम्बा, बालू बाजार, सुल्तानपुर, करियां, मुगला, जिला मुख्यालय, चौगान बाजार व हरदासपुरा क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर दीपक आनंद ने बताया कि कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित कॉटन कैंडी बेचते पाया गया तो आने वाले दिनों में न्यायालय में मामला डालकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा विभाग उल्लंघन करने वालों पर कड़ी निगरानी रख रहा है और उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। टीम ने खुले में मिठाई बेच रहे व्यापारियों को इसे बंद करने की हिदायत दी। यदि व्यापारियों ने निर्देश पर अमल न किया तो संबंधित अधिकारी इसे जब्त कर सकते हैं। बाजार में औचक निरीक्षण की खबर मिलते ही सरेआम दुकान सजाए बैठे छोटे व्यापारियों में खौफ पैदा हो गया।
इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी दुकानें खुद ही समेट ली, जबकि कुछ दुकानों को खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बंद करवा दिया। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि बाजार में सिर्फ वो ही खाद्य पदार्थ बिक्री हो पाएंगे जो उच्च गुणवत्ता के होंगे। विभाग किसी भी कीमत पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता से समझौता नहीं करेगा। जो लोग सिर्फ पैसा कमाने के लिए लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं, उन्हें व्यापार करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। इस मौके पर औचक निरीक्षण दल ने बाजार में बिकने वाली खाद्य सामग्री को ढककर रखने की हिदायत दी। दीपक आनंद ने बताया कि बाजार में उपलब्ध खाद्य सामग्री गुणवत्ता के बराबर नहीं है। विभाग इसलिए कार्रवाई कर रहा है, ताकि लोग इसे खाकर बीमार न पड़ें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here