धर्मशाला की मांग हुई पूरी, CM जयराम ने किया फोरैंसिक लैब का शिलान्यास (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 13, 2018 - 05:21 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धर्मशला में क्षेत्रीय फोरैंसिक विज्ञान प्रोयगशाला उत्तरी रेंज कार्यालय में डी.एन.ए. लैब परिसर का शिलान्यास किया। पिछले काफी समय से मांग चल रही थी कि डी.एन.ए. लैब का कार्यालय धर्मशाला में खुले ताकि जिन केसों के लिए शिमला जाना पड़ता था वही काम अब धर्मशाला की लैब में हो जाएगा जिससे समय की काफी बचत भी होगी। वहीं मुख्यमंत्री ने धर्मशाला में डी.एन.ए. लैब का शिलान्यास किया। इस मौके पर उनके साथ शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर भी मौजूद रहे।

हिमाचल में अन्य प्रदेशों की तुलना कम है क्राइम
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि डी.एन.ए. लैब की काफी समय से मांग थी, जिसका आज शिलानायस किया है। उन्होंने कहा कि आज तकनीक का दौर है और तेजी से तकनीकें बढ़ रही हैं। वहीं उन्होंने कहा कि धर्मशाला में लैब के खुलने से केसों की छानबीन में जल्दी होगी और अपरधियो को पकडऩे में भी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में क्राइम अन्य प्रदेशों की तुलना में कम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News