काजा में नदी में कार गिरी, चौपर से रैस्क्यू कर IGMC पहुंचाए 2 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 05:24 PM (IST)

मनाली (सोनू): लाहौल-स्पीति के काजा उपमंडल में एक कार के नदी में गिर जाने से उसमें सवार 2 लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं। कार काजा-ताबो मार्ग पर शिगो के पास अनियंत्रित होकर स्पीति नदी में जा गिरी। गाड़ी गिरने की सूचना मिलते ही लोग घटनास्थल की ओर भागे लेकिन गाड़ी के बीच नदी में फंसने से रैस्क्यू करने में दिक्कत हुई। प्रशासन ने लोगों की मदद से घायलों को रैस्क्यू तो कर लिया लेकिन तब तक गाड़ी में सवार लोग चोट लगने व पानी ठंडा होने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

घायलों की पहचान सोनम तंदुप (32) पुत्र सोनम व राजकुमारी पत्नी तेंजिन गटुक निवासी काजा के रूप में हुई है। घायलों की हालत को देखते हुए स्पीति प्रशासन ने प्रदेश सरकार से हैलीकॉप्टर की मांग की और घायलों को रैस्क्यू कर आईजीएमसी शिमला पहुंचाया। एडीएम काजा ज्ञान सागर नेगी ने बताया कि घायलों को हैलीकॉप्टर से रैस्क्यू कर शिमला पहुंचा दिया है जहां उनका उपचार चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News