IGMC मरीज मारपीट मामला : एसपी से मिले परिजन, सौंपा ज्ञापन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 07:05 PM (IST)

शिमला (राजेश): आईजीएमसी में मरीज एवं डाक्टर से मारपीट मामले में मरीज के परिजनों ने मंगलवार को एसपी शिमला से मुलाकात की। इस दौरान परिजनों व स्वजनों ने एसपी शिमला संजीव गांधी को बताया कि घटना स्थल पर डाक्टर के मारपीट करने के अलावा अन्य स्टाफ ने साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया है। उन्होंने इस मामले में एसपी शिमला को मरीज अर्जुन पंवर की ओर से एक शिकायत पत्र भी सौंपा है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि घटना का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया गया होता तो संबंधित डॉक्टरों एवं अस्पताल स्टाफ द्वारा किए गए इस आपराधिक कृत्य का सत्य कभी सामने नहीं आ पाता और पूरा मामला दबा दिया जाता।

वीडियो रिकॉर्डिंग के कारण ही यह स्पष्ट हो पाया कि किस प्रकार मरीज के साथ मारपीट की गई, ऑक्सीजन सप्लाई बाधित की गई और मानव जीवन को जानबूझकर खतरे में डाला गया। घटना के तुरंत पश्चात, जब उपस्थित व्यक्तियों द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था, तब संबंधित डॉक्टरों एवं अस्पताल स्टाफ द्वारा वीडियो को डिलीट करने तथा मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया गया। उन्होंने इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। मरीज के पिता नांदडू राम ने कहा कि जिस तरह की घिनौनी हरकत डॉक्टर की है, उससे डॉक्टरों पर मरीजों का विश्वास उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त किया है कि डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News