हिमाचल के इस अस्पताल में इलाज कराने गए मरीज पर डॉक्टर ने बरसे घूंसे... VIDEO हुआ वायरल

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 02:28 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। शिमला हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी (IGMC) के गलियारे उस वक्त हंगामे की भेंट चढ़ गए, जब स्वास्थ्य के मंदिर में ही एक तीमारदार को लहूलुहान कर दिया गया। पल्मोनरी मेडिसिन (श्वास रोग विभाग) में उपचार के लिए आए एक व्यक्ति और वहां तैनात डाक्टर के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि मर्यादा की तमाम दीवारें टूट गईं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो डॉक्टर ने मरीज के चेहरे पर ताबड़तोड़ घूंसे बरसा दिए, जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा।

क्या है पूरा घटनाक्रम?

जानकारी के मुताबिक, अर्जुन नामक व्यक्ति अपना इलाज करवाने अस्पताल पहुंचा था। परिजनों का दावा है कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब संबंधित डॉक्टर ने बात करने के लहजे में अभद्रता दिखाई। 'तू-तड़ाक' से शुरू हुई यह जुबानी जंग पल भर में हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में चिकित्सक को मरीज के साथ हाथापाई करते हुए देखा जा रहा है, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और पेशेवर नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

परिजनों का गुस्सा और मांग

इस अमानवीय व्यवहार के बाद अस्पताल में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पीड़ित के परिवार का आरोप है कि जिस डॉक्टर के कंधों पर जान बचाने की जिम्मेदारी थी, उसी ने मरीज को शारीरिक चोट पहुंचाई है। उनका कहना है कि अगर अस्पताल में ही मरीज सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता कहां जाएगी?

प्रशासन की कार्रवाई

घटना की गूंज आईजीएमसी प्रशासन के कानों तक पहुँचते ही हड़कंप मच गया है। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन आंतरिक जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News