भयानक हादसा: किन्नौर में 150 फुट गहरी खाई में गिरी कार; महिला की गई जान, 3 घायल

punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 05:54 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जिला किन्नौर में रविवार काे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा पालींगचे सड़क मार्ग पर उस वक्त हुआ जब एक टाटा पंच गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर रैफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 10 बजे एक टाटा पंच वाहन (HP 25A-5008) करछम से सांगला की ओर जा रहा था। पालींगचे के पास पहुंचते ही चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे गाड़ी सड़क से नीचे करीब 150 फुट गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे के वक्त गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे।

हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को रैस्क्यू कर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान धनवती पत्नी अजीत सिंह निवासी शोंग व जिला किन्नौर की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल वाहन चालक जीवन सिंह पुत्र हीरपाल सिंह, निवासी घरशू (निचार), मोहन सिंह निवासी कामरू, कांता देवी निवासी शोंग काे चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामपुर अस्पताल रैफर कर दिया है।

सांगला पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक महिला के परिजनों को 25,000 रुपए और प्रत्येक घायल को 5000-5000 रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News