Shimla: आईजीएमसी की घटना निंदनीय, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी : सुक्खू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 09:52 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज अस्पताल (आईजीएमसी) शिमला में डॉक्टर-मरीज मारपीट घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार किसी भी संस्थान में अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी। मुख्यमंत्री ने यह बात दिल्ली से लौटने के तुरंत बाद प्रदेश सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग, आईजीएमसी शिमला और निदेशालय चिकित्सा शिक्षा के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कही।

उन्होंने गत सोमवार को हुई घटना को गंभीरता से लिया तथा 24 दिसम्बर तक जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस रिपोर्ट के बाद सरकार की तरफ से अतिशीघ्र उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने निदेशालय चिकित्सा शिक्षा को सीनियर रैजीडैंसी करने के लिए चिकित्सा महाविद्यालय में आने वाले चिकित्सकों को इंडक्शन ट्रेनिंग प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीनियर रैजीडैंसी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि हर संस्थान में पेशेवरों का व्यवहार सौम्य और शांत होना चाहिए। इससे उनके व्यक्तित्व के साथ-साथ संस्थान की छवि भी झलकती है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा. धनी राम शांडिल ने चिकित्सा शिक्षा से संबंधित विभिन्न सुझाव दिए। मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव स्वास्थ्य संदीप कदम, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डा. राकेश शर्मा, निदेशक स्वास्थ्य डा. गोपाल बेरी, एमएस आईजीएमसी शिमला डा. राहुल राव, अतिरिक्त निदेशक नीरज कुमार गुप्ता और वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री से मिलकर परिजनों ने मांगा न्याय
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मारपीट की घटना का शिकार हुए मरीज के परिजन मिले तथा उनसे न्याय की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री से उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाने का आग्रह किया, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं फिर से न हों। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मामले की जांच करवा रही है तथा जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News