Bilaspur: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पुलिस ने राेकी बाइक, चिट्टे के साथ मंडी के 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 02:45 PM (IST)
बिलासपुर (बंशीधर): बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए सदर थाना क्षेत्र के तहत कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर 2 युवकों को चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.8 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। दोनों आरोपी मंडी जिला के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस की एक टीम मंडी-भराड़ी के पास गश्त पर थी। इसी दौरान देर शाम पुलिस ने फोरलेन पर नाका लगाया हुआ था। तभी एक बाइक (HP 82-1474) पर सवार 2 युवक वहां से गुजरे। पुलिस को उन पर शक हुआ और उन्हें जांच के लिए रोका गया। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 4.8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अमित कुमार (27) निवासी कुम्मी, तहसील बल्ह, जिला मंडी और मनोज कुमार (24) निवासी घट्टा, डाकघर कुम्मी, तहसील बल्ह, जिला मंडी के रूप में की गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत सदर थाने में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बाइक को भी कब्जे में ले लिया है और मामले की आगामी जांच जारी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ये युवक नशा कहां से लाए थे और इसकी सप्लाई कहां करने जा रहे थे।

