नाकाबंदी के दौरान 2 युवक बिना नंबर प्लेट बाइक के साथ गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 04, 2022 - 04:40 PM (IST)

बिलासपुर (संतोष): पुलिस ने रविवार देर रात्रि घागस के पास एक ऐसी बाइक के साथ 2 युवकों को पकड़ा है, जिन पर बाइक को चुराने का शक है। इस पकड़ी गई बाइक का भी इन युवकों द्वारा कहीं से चुराए जाने का पक्का अंदेशा पुलिस को हुआ है। हालांकि सूत्रों के अनुसार इन दोनों युवकों ने बाइक को चुराए जाने की बात कबूल भी कर ली है। आरोपी युवक कांगड़ा के शाहपुर व धर्मशाला के निवासी हैं। एक युवक की आयु करीब 20 वर्ष तो दूसरे की करीब साढ़े 17 वर्ष है। जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि बरमाणा पुलिस थाना की टीम ने घागस के पास यातायात चैकिंग व नाकाबंदी की हुई थी। रात्रि करीब 2 बजे शिमला की ओर से 2 युवक एक बाइक पर वहां पहुंचे। पुलिस ने जब इन्हें रोका तो पाया कि बाइक के आगे व पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं है। पुलिस ने जब इन युवकों से बाइक के कागज मांगे तो कागज भी इनके पास नहीं थे।

बाइक की चैकिंग करने पर पुलिस टीम ने यह भी पाया कि  बाइक का लॉक मीटर भी नहीं है। पैट्रोल टैंक का ढक्कन भी टूटा हुआ है तथा बाइक का चैसी नंबर भी नहीं पढ़ा जा रहा है। युवकों की तलाशी लेने पर एक युवक के पास से नट खोलने व लगाने वाले औजार भी बरामद हुए। पूछताछ पर पहले तो युवकों ने इस बाइक को किसी अनजान व्यक्ति से खरीदा हुआ बताया लेकिन बाद में दोनों ने बाइक चोरी किए जाने की बात कही। डी.एस.पी. मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 411 के तहत बरमाणा पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा छानबीन जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News