Kangra: पुलिस नाकाबंदी के दौरान खैर के मौछों से लदी पिकअप पकड़ी

punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 05:14 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत अवैध कटान कर ले जाई जा रही खैर के मौछों से लदी एक पिकअप गाड़ी पकड़ी गई है। यह सफलता इंदौरा पुलिस को इंदौरा-गंगथ मार्ग पर पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी के दौरान मिली। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना इन्दौरा में पुलिस द्वारा अवैध रूप से खैर की लकड़ी ले जाने के मामले में कार्रवाई की गई है। संक्षिप्त विवरण के अनुसार बीती रात लगभग 10:45 बजे, पुलिस पार्टी के इन्दपुर चौक इन्दौरा में मौजूद होने के दौरान एक पिकअप वाहन को चैकिंग के लिए रोका गया। उक्त वाहन कच्चे लिंक रोड (कत्था फैक्टरी, इन्दपुर) से इन्दौरा–गंगथ मुख्य सड़क की ओर आ रहा था।

तलाशी के दौरान वाहन से खैर की लकड़ी के कुल 27 मौछे (छोटे व बड़े) बरामद किए गए। चालक द्वारा उक्त लकड़ी के संबंध में कोई वैध परमिट/अनुमति/लाइसैंस प्रस्तुत नहीं किया जा सका। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला धारा 303(2) बीएनएस तथा धारा 41 व 42 भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय पाए जाने पर 55 वर्षीय वाहन चालक करनैल सिंह पुत्र चरणदास निवासी गांव व डा. चनौर तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा के विरुद्ध थाना इन्दौरा में एफआईआर संख्या 219/25 दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा अवैध वन उपज के परिवहन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी है। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन व खैर के मौछों को जब्त कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News