Mandi: फोरलेन पर दिल्ली नम्बर की कार से चरस की खेप बरामद, शिमला के 2 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 11:49 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने पुंघ फोरलेन पर शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान कार सवार शिमला जिला निवासी 2 युवकों को 685 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने पुंघ फोरलेन पर नाका लगा रखा था कि इस दौरान पुलिस ने मंडी की ओर से आ रही दिल्ली नम्बर की एक कार को जांच के लिए रोका।
कार में सवार युवकों से जब कागजात दिखाने को कहा गया तो वे टालमटोल करने लगे। संदेह होने पर जब पुलिस दल ने तलाशी ली तो कार के डैशबोर्ड में चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान गौरव वर्मा निवासी देवकुंज केलटी शिमला और निखिल ठाकुर निवासी गांव व डाकघर बयूलिया तहसील व जिला शिमला को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी साक्षी वर्मा ने चरस के साथ युवकों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

