Chamba: पुलिस नाके के दौरान 5.89 ग्राम चिट्टे के साथ सरकारी कर्मचारी समेत 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 08:56 PM (IST)

चम्बा (काकू): पुलिस ने चम्बा-खजियार मार्ग पर 5.89 ग्राम चिट्टे के साथ बाइक सवार 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक सरकारी कर्मचारी शामिल है। दोनों के खिलाफ पुलिस थाना चम्बा सदर में मामला दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया है। पुलिस टीम ने चम्बा-खजियार मार्ग पर मंगला के समीप हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान सामने से एक बाइक नंबर एचपी 48बी-8124 आई। बाइक सवारों को जांच के लिए रोका गया। पुलिस टीम ने जब युवकों से पूछताछ की तो वे घबरा गए। इसके चलते संदेह के आधार पर पुलिस ने उनकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 5.89 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कपिल शर्मा (26) पुत्र अशोक कुमार और ऋतिक ठाकुर (29) पुत्र दलीप ठाकुर निवासी दोनों गांव एवं डाकघर मैहला तहसील एवं जिला चम्बा बताया। इसमें कपिल शिक्षा विभाग में कार्यरत है। एसपी विजय कुमार सकलानी ने बताया कि पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गई है। उन्होंने बताया कि जिला चम्बा को चिट्टा मुक्त करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने जिलावासियों से सहयोग की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News