19 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलेगी मणिमहेश यात्रा
punjabkesari.in Friday, Aug 05, 2022 - 10:09 PM (IST)

भरमौर (उत्तम ठाकुर): उपमंडल भरमौर के मिनी सचिवालय भरमौर में एस.डी.एम. भरमौर असीम सूद की अध्यक्षता में मणिमहेश मेले की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैक्टर ऑफिसर और उनके टीम मैंबर के साथ मेले के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने मेले के आयोजन को लेकर अपने सुझाव दिए। इस दौरान एस.डी.एम. ने मणिमहेश मेले के दौरान नियुक्त किए गए सभी सैक्टर ऑफिसर और उनके टीम मैंबर को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए। मेले के दौरान उचित व्यवस्था को सुनिश्चित बनाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि मणिमहेश यात्रा 2 साल के बाद शुरू हो रही है और इस बार मणिमहेश यात्रा 19 अगस्त से लेकर 2 सितम्बर तक चलेगी। यात्रा के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारी सत्य निष्ठा और जिम्मेदारी से अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करें। बैठक में गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।