Kangra: बासा जंगल में पेड़ से लटकी लाश मिली, 29 सितम्बर से था लापता

punjabkesari.in Wednesday, Dec 24, 2025 - 10:28 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के अंतर्गत पंचायत बासा के जंगल में पेड़ से लटकी व्यक्ति की लाश मिली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति 60 वर्षीय जीवन कुमार पंचायत बासा का ही निवासी था। पुलिस जिला नूरपुर के एएसपी धर्म चंद वर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति 29 सितम्बर को गुम हुआ और 9 अक्तूबर को उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां में दर्ज करवाई गई थी। 24 दिसम्बर को शाम 3 बजे के करीब वहां के एक स्थानीय निवासी राकेश कुमार ने मृतक के घर से कुछ दूरी पर जंगल में एक शव पेड़ से लटका देखा, जो बुरी तरह से गला-सड़ा हुआ था।

उसने इसकी जानकारी पंचायत उपप्रधान विजय को दी। उपप्रधान ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां को दी और पुलिस चौकी प्रभारी योगेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उक्त शव को वृक्ष से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया। परिवार के सदस्यों से उसकी पहचान करवाई गई। परिवार वालों ने इसकी पुष्टि कर दी कि यह शव जीवन कुमार का ही है। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया है। पुलिस ने इसे अभी तक आत्महत्या ही बताया है तथा आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News