2 किलो 150 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 09:29 PM (IST)

आनी (संजीव जैन): जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र में पुलिस ने सोलन के एक व्यक्ति को चरस के साथ धर-दबोचा है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर व्यक्ति के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। डी.एस.पी. आनी रविन्द्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आनी पुलिस की टीम रविवार रात को आनी के कंडूगाड़ के पास बानीगाड़ गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी। पुलिस ने शक के आधार पर उसे रोका और वह भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने उसे काबू किया और उसके कब्जे से 2 किलो 150 ग्राम चरस बरामद की गई। चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गौतम उर्फ लक्की निवासी सोलन के रूप में हुई है।

जांच में अब तक यह भी खुलासा हुआ है कि यह आनी क्षेत्र से चरस खरीदने व बेचने का कार्य करता है। वहीं बीते रविवार रात को कमांद व खनाग क्षेत्र से अपनी बाइक में भारी मात्रा में चरस ले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने बानीगाड़ में नाका लगाया। रात को कंडूगाड़ की तरफ से मोटरसाइकिल आई। जिसमें उक्त व्यक्ति सवार था। जिसने अपनी पीठ में एक पीठू बैग डाला था। पुलिस ने मोटरसाइकिल पर बैठे व्यक्ति से पीठ पर डाले पीठू बैग में क्या है पूछा तो मोटरसाइकिल पर बैठा व्यक्ति कोई जवाब न दे पाया और मोटरसाइकिल को स्टार्ट करके भागने की कोशिश करने लगा। वहीं पीठ से पीठू बैग निकालने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे काबू किया। जब पीठू के भीतर कैरी बैग की तलाशी की गई तो उसके अंदर गोलाकार में चरस बरामद की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News