पुलिस की कार्रवाई: 30 ग्राम चिट्टे सहित 2 युवक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 01:15 PM (IST)

बिलासपुर, (बंशीधर): थाना स्वारघाट पुलिस ने गश्त के दौरान गत रात को करमाला बस स्टॉप के पास 2 राहगीर युवकों से 30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।जानकारी के अनुसार गत रात को थाना स्वारघाट टीम गश्त कर रही थी, जब टीम गश्त करते हुए करमाला बस स्टॉप नजदीक कैंची मोड़ के पास पहुंची तो युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में आते हुए देखा, जिससे पुलिस को उन पर शक हुआ।

पुलिस ने शक के आधार पर जब उनकी तलाशी ली तो उनसे यह चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान परीक्षित शर्मा (30) निवासी गांव बैरी तहसील बंगाणा जिला ऊना तथा हरीश ठाकुर उर्फ गोल्डी (32) निवासी गांव स्वाहण तहसील श्री नयना देवी जी जिला बिलासपुर के रूप में हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News