Mandi: CTU बस में सवार युवक 547 ग्राम चरस के साथ धरा
punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 04:13 PM (IST)
सुंदरनगर (सोढी): सुंदरनगर थाना पुलिस के दल ने सोमवार को पुंघ फोरलेन पर नाके के दौरान सीटीयू की बस में सवार हरियाणा के जींद जिला निवासी युवक को 547 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पुंघ फोरलेन पर नाका लगा रखा था और इसी मंडी की ओर से आई सीटीयू की बस को जांच के लिए रोका। बस में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान पुलिस ने सीट नम्बर-23 पर बैठे युवक के बैग से चरस बरामद की।
आरोपी युवक की पहचान राजू (25) निवासी गांव व डाकघर जुलाना, तहसील व जिला जींद हरियाणा के रूप में हुई है। डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि न्यायालय से आरोपी के रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि वह चरस कहां से लेकर आया और कहां बेचने जा रहा था, को लेकर जानकारी जुटाई जा सके।

