Hamirpur: कुल्लू का व्यक्ति भराड़ी में आधा किलो चरस सहित गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 10:03 PM (IST)
भोरंज: कस्बा टाऊन भराड़ी में लदरौर पुलिस ने रविवार को गश्त के दौरान कुल्लू के व्यक्ति को करीब आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस चौकी प्रभारी लदरौर उपनिरीक्षक प्रताप सिंह के नेतृत्व में कस्बा टाऊन भराड़ी में एक व्यक्ति पैदल जा रहा था, जब उन्होंने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से करीब आधा किलो चरस बरामद हुई। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान छप्पे राम कुल्लू निवासी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी भोरंज प्रशांत ठाकुर ने की है।

