मंडी के बिंद्राबणी में पंजाब नंबर की टैक्सी से 4.234 किलोग्राम चरस बरामद, 2 गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 10:56 PM (IST)
मंडी (रजनीश): मंडी पुलिस ने बिंद्राबणी में लगाए नाके के दौरान 2 व्यक्तियों से 4 किलो 234 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कुल्लू से मंडी की तरफ पंजाब नंबर की टैक्सी में 2 व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे। बिंद्राबणी में नाके के दौरान पुलिस ने कार को तलाशी के लिए रोका तो उसमें से 4 किलो 234 ग्राम चरस बरामद हुई। इस पर टीम ने उक्त दोनों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों की पहचान टैक्सी ड्राइवर मंगत मो. पुत्र सरदार मो. निवासी जिला पायल लुधियाना व हार्दिक चावड़ा पुत्र उमाकांत निवासी आरएनए ब्राड वे ईस्ट थाना महाराष्ट्र के रूप में की गई है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here