तीसरे राऊंड की काऊंसलिंग के बाद हिमाचल में बीएड की 1924 सीटें खाली
punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 11:29 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश में स्थित बीएड काॅलेजों में तीसरे राऊंड की काऊंसलिंग पूरी होने के बाद हिमाचल प्रदेश में बीएड की 1924 सीटें खाली हैं। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग सहित प्रदेश के 73 बीएड काॅलेजों में ये सीटें खाली हैं। जानकारी के अनुसार वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में 6 सीटें खाली हैं। इनमें मेडिकल संकाय की 1 सीट, जबकि नॉन-मेडिकल संकाय की 4 सीटें व आर्ट्स संकाय की 1 सीट खाली है।
इसके अलावा राजकीय काॅलेज ऑफ टीचर्ज एजुकेशन में 11 सीटें खाली हैं। इसमें मेडिकल संकाय की 3 सीटें, जबकि नॉन-मेडिकल संकाय की 5 सीटें व आर्ट्स/कॉमर्स संकाय की 3 सीटें खाली हैं। कुल मिलाकर सरकारी व निजी बीएड शिक्षण संस्थानों मेें मेडिकल संकाय की 489, नॉन-मेडिकल की 535 और आर्ट्स/कॉमर्स संकाय की 900 सीटें अभी भी खाली हैं। अब इन सीटों को भरने के लिए करैक्शन-कम मॉपअप राऊंड काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई है।
इस राऊंड की काऊंसलिंग के तहत उम्मीदवारों को अब 27 सितम्बर तक करैक्शन व काॅलेज प्रैफ्रैंसिज भरनी होंगी। इसके बाद 29 सितम्बर को संशोधित मैरिट सूची विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर जारी कर जाएगी। 1 अक्तूबर को काॅलेज आबंटन की जानकारी संबंधित विद्यार्थी की लॉगइन आईडी पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। इसके पश्चात उम्मीदवारों को दस्तावेज वैरीफाई करवाने के लिए 3 से 5 अक्तूबर तक आबंटित काॅलेजों में रिपोर्ट करनी होगी और इसी दौरान ऑनलाइन एडमिशन फीस भी जमा करवानी होगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here