Shimla: बीएड की 5900 सीटों के लिए आए इतने आवेदन, 27 को होगी प्रवेश परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 06:20 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। ऐसे में विवि को अभी तक प्रदेश विश्वविद्यालय और रीजनल सैंटर धर्मशाला सहित 53 गैर-सरकारी बीएड कॉलेजों की 5900 सीटों के लिए 5163 आवेदन मिले हैं। विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित द्विवर्षीय बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए 27 मई को बी.एड. प्रवेश परीक्षा निर्धारित की गई है। प्रदेश विश्वविद्यालय और रीजनल सैंटर धर्मशाला सहित 53 गैर-सरकारी बीएड कॉलेजों की 5900 सीटों के लिए बी.एड. प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। विवरण पुस्तिका में निर्दिष्ट पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर जाकर 12 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा की तय फीस अभ्यर्थी डैबिट/क्रैडिट कार्ड के जरिए ऑनलाइन अदा कर सकते हैं। जिन 15 परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी, उनमें शिमला, सोलन, नाहन, धर्मशाला, सुन्दरनगर, मंडी, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, रामपुर बुशहर, कांगड़ा और चम्बा शामिल हैं। बीएड विवरण पुस्तिका विश्वविद्यालय की उपरोक्त वैबसाइट पर ऑनलाइन उपलब्ध है। इसके अलावा अभ्यर्थी किसी भी जानकारी के लिए हैल्पलाइन दूरभाष नम्बर 0177-2833648 और 0177-2831298 पर सम्पर्क कर सकते हैं या कार्य दिवसों में विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश प्रकोष्ठ या संगणक केन्द्र से जानकारी ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News