Himachal: इन 2 विश्वविद्यालयों के कुलपति की कुर्सी फिर होगी खाली
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 08:14 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू.) शिमला के बाद अब डा. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी जिला सोलन और तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति की कुर्सी मई माह में खाली हो जाएगी। वर्तमान कांग्रेस सरकार अब तक हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के लिए अपने करीब अढ़ाई वर्ष के कार्यकाल में नए कुलपति की तलाश नहीं कर पाई है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त दायित्व बीते 3 वर्ष से अधिक समय से केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल के पास है।
कुलपति के पद को भरने के लिए 22 अक्तूबर, 2024 में सर्च कमेटी की तरफ से साक्षात्कार जरूर लिए गए थे, लेकिन अब तक किसी की नियुक्ति नहीं हो पाई है। राजभवन की तरफ से भी लंबे समय से स्थायी कुलपति की नियुक्ति नहीं होने पर सवाल उठाए जा चुके हैं। अब प्रदेश के 2 अन्य विश्वविद्यालयों में कुलपति के पद खाली होने से नई तरह की परिस्थिति पैदा हो जाएगी। मौजूदा समय में नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व डा. राजेश्वर सिंह चंदेल और तकनीकी विश्वविद्यालय का दायित्व प्रो. शशि कुमार धीमान के पास है।
अब देखना यह है कि राज्य सरकार हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के साथ 2 अन्य विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति कब तक करती है। यदि इन नियुक्तियों में देरी होती है तो राजभवन की तरफ से फिर से तल्ख टिप्पणियां की जा सकती हैं। विश्वविद्यालयों को स्थायी कुलपति नहीं मिलने से कामकाज प्रभावित होता है। उदाहरण के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के कुलपति का अतिरिक्त दायित्व केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी बंसल के पास रहने से कामकाज प्रभावित हो रहा है, क्योंकि उनको 2 विश्वविद्यालयों के लिए समय निकालना पड़ रहा है।