Shimla: 6 AMO हुए ट्रांसफर, 2 की म्यूचुअल तो 4 को खाली पड़े पदों पर किया तबदील

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 04:10 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य सरकार ने 6 आयुर्वैदिक मैडीकल ऑफिसर (एएमओ) को तबदील किया है। इनमें से दो की म्यूचुअल आधार पर ट्रांसफर हुई है, जबकि 4 को खाली पड़े पदों पर तैनाती दी गई है। इस संबंध में आयुष विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। डा. रीना ठाकुर को इच्छी खास कांगड़ा से बटेच कांगड़ा, जबकि इसके विपरीत डा. मनमिंदर कौर का भटेच से इच्छी खास को तबदील किया गया है। डा. अंशु गुलेरिया को पोखी मंडी से ढलियारा कांगड़ा, डा. जसविंदर कश्यप को देवना सिरमौर से काहनपुर कांगड़ा, डा. रोहित परमार को सरीबासा शिमला से मगरू कांगड़ा और इंदू भारद्वाज को गालजा सिरमौर से 100 बैडिड आयुर्वैदिक अस्पताल तलमेहड़ा ऊना में रिक्त पड़े पदों पर ट्रांसफर किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News