धूमल ने साधा निशाना, कहा-आयु या प्रदेश के हालात को देखकर रिटायरमैंट लेना चाहते हैं CM

punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2017 - 12:52 AM (IST)

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर विस क्षेत्र में पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के सम्मेलन में भाग लेने के उपरांत पत्रकार वार्ता में कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बढ़ती आयु के कारण रिटायरमैंट लेना चाहते हैं या फिर प्रदेश के बिगड़े हालात और पार्टी में हो रही उनकी अनदेखी के चलते रिटायरमैंट का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार आई.सी.यू. में है और वित्तीय स्थिति इतनी खराब हो गई है कि आने वाली अगली सरकार भी प्रदेश के कर्मचारियों और पैंशनरों को वित्तीय भत्ते नहीं दे सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार से प्रदेश का आज हर वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों और पूर्व कर्मचारियों से भी छल किया है। 

आखिर कहां जा रहे केंद्र से आ रहे करोड़ों रुपए
उन्होंने कहा कि केंद्र से आ रहे करोड़ों रुपए आखिर कहां जा रहे हैं। इसका हिसाब भी जनता सरकार से जानना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ईमानदार कर्मचारियों की हत्या हो रही है और प्रदेश सरकार हत्याओं के मामलों को आत्महत्याओं में बदल रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की मोदी सरकार द्वारा हमीरपुर को दिया मैडीकल कालेज आखिर कहां है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा नाहन, नेरचौक और चम्बा मैडीकल कालेज का शिलान्यास कर रहे हैं लेकिन हमीरपुर के मैडीकल कालेज को अभी तक प्रदेश सरकार फोरैस्ट क्लीयरैंस तक नहीं दिला पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हमीरपुर जिला से भेदभाव कर रही है, जिसका खमियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News