डोलू में युवक ने लगाया फंदा

punjabkesari.in Friday, Aug 26, 2016 - 06:01 PM (IST)

बंगाणा: उपमंडल की सिंहाणा ग्राम पंचायत के डोलू गांव में वीरवार रात्रि साढ़े 11 बजे के करीब एक युवक मनीष (26) ने अपने ही घर में पंखे से फंदा लगा लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस डोलू गांव पहुंच गई परन्तु तब तक कमरे में पंखे के साथ फंदे पर झूले युवक ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने फंदे से लटके युवक के शव को उतार कर पोस्टमार्टम हेतु क्षेत्रीय चिकित्सालय ऊना भेज दिया है। 
 
बंगाणा पुलिस थाना के एसएचओ प्रकाश चंद शर्मा ने बताया कि वीरवार रात्रि साढ़े 11 बजे डोलू गांव से प्रीतम चंद ने पुलिस को फोन पर उक्त घटना बारे सूचित किया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त युवक अपने परिवार से अक्सर झगड़ा करता था और वीरवार रात्रि भी आपस में झगड़ा करके गुस्से में कमरे में कुंडी लगा ली और पंखे से लटककर फंदा लगा लिया। पुलिस की मौजूदगी में कमरा खोलने पर युवक फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक युवक की अढ़ाई वर्ष की एक बेटी भी है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News