Kangra: नशे में धुत्त युवक ने लोकमित्र केंद्र संचालक पर किया दरार से किया हमला
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 11:22 PM (IST)

बैजनाथ (बावा): पुलिस थाना बैजनाथ के हरड गांव में कथित तौर पर नशे में धुत्त एक युवक लोकमित्र केंद्र संचालक पर दराट से हमला कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह से ही आरोपी युवक केंद्र संचालक यशपाल से उलझने का प्रयास कर रहा था। शाम के समय जब यशपाल अपने केंद्र के भीतर कार्य कर रहा था तो राजेश कुमार ने दराट से उसके सिर पर वार किया तो सिर बजाते हुए केंद्र संचालक यशपाल ने अपनी बाईं बाजू को आगे कर दिया, जिस पर दराट उसकी बाजू पर लग गया। चिकित्सकों के अनुसार युवक की बाजू पर गहरा घाव हुआ है।
थाना प्रभारी मनीष कुमार और अन्वेषण अधिकारी पंकज बाली ने बताया कि राजेश कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना कर दी गई है। उधर पीड़ित के भाई सुरेश कुमार और कांग्रेस नेता मिलाप चंद भट्ट ने बताया कि क्षेत्र की हर तीसरी दुकान पर अवैध शराब की बिक्री हो रही है, जिससे गांव में माहौल बिगड़ता जा रहा है। उन्होंने मांग की है कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए।