Kullu: पर्यटन नगरी मनाली में हैरोइन के साथ युवक व युवती गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 04:11 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू): पुलिस ने मनाली में गोंपा रोड के पास नई पार्किंग के समीप एक मकान में दबिश देकर एक युवक और युवती को 7.140 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मकान की तीसरी मंजिल के एक कमरे में दबिश दी गई। इस दाैरान किराए पर रह रहे युवक और युवती के कमरे की तलाशी ली गई तो 7.140 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।

आरोपियों की पहचान विक्रम सिंह उर्फ विक्की (26) पुत्र सुरेश चन्द निवासी उमरी विजर्ग डाकघर रेरिया तहसील डेरापुर जिला कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश) व युवती शिवानी निवासी टीका बणी डाकघर योल कैन्ट जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News