Mandi: सुंदरनगर में चरस के साथ गाजियाबाद के 3 युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 04:15 PM (IST)

सुंदरनगर (सोढी): धनोटू थाना पुलिस ने 87 ग्राम चरस के साथ उत्तर प्रदेश निवासी 3 कार सवार युवकों को हिरासत में लिया है। धनोटू थाना के दल ने बुधवार तड़के फोरलेन पर तरोट में नाका लगा रखा था और इसी दौरान मनाली की ओर से आई एक कार को जांच के लिए रोका। कार की तलाशी के दौरान उसमें सवार 3 युवकों सोनू यादव (33) पुत्र धनवीर निवासी मकान नंबर 242 गांव शाहपुर बमहेटा, तहसील व जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, विनीत (32) पुत्र भीम सिंह निवासी गांव सादिकपुर, डाकघर डासना, तहसील व जिला गाजियाबाद और कपिल सिरोही पुत्र सतेंद्र सिरोही निवासी गांव आकाश नगर, डाकघर डासना, तहसील व जिला गाजियाबाद से 87 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर और कार को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है। एसपी साक्षी वर्मा ने कार सवार 3 युवकों को 87 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।