Bilaspur: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक से चरस बरामद
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 04:32 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा पुलिस ने गत रात को गश्त के दौरान एक युवक से 266.24 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा पुलिस गत रात को गश्त कर रही थी। जब टीम नलवाड़ स्थित शिव मंदिर के पास पहुंची तो सड़क किनारे पैरापिट पर एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में बैठा हुआ पाया गया। पुलिस पार्टी जब संबंधित युवक की ओर बढ़ी तो संबंधित युवक अचानक खड़ा हो गया और एक वस्तु सड़क के किनारे नीचे शिव मंदिर की ओर फैंक दी।
जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने फैंकी गई वस्तु की तलाश की। तलाशी के दौरान वहां से एक कैरी बैग बरामद हुआ, जिसके अंदर काले रंग के गोलनुमा पदार्थ पाए गए। वजन करने पर यह पदार्थ कुल 266.24 ग्राम निकला, जोकि चरस पाई गई। पकड़े गए युवक की पहचान 30 वर्षीय शेखर निवासी कुनाला, डाकघर रघुनाथपुरा, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा उसके विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।