Kullu: पुलिस गश्त के दौरान चिट्टे के साथ 23 वर्षीय युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 04:13 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू): पुलिस थाना भुंतर के तहत पुलिस टीम ने हाथीथान के पास एक युवक को 9 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान आरोपी हत्थे चढ़ा। पुलिस ने पूछताछ के दौरान शक के आधार पर आरोपी युवक की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान कुलदीप (23) निवासी हुरला तहसील भुंतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एएसपी संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस नशे की खरीद-फरोख्त का पता लगा रही है।
कम उम्र के युवा पकड़े जा रहे नशे के साथ
जिला कुल्लू सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में कम उम्र के लड़के-लड़कियां नशे के साथ पकड़े जा रहे हैं। बीते रोज भी पुलिस ने मनाली में उत्तर प्रदेश के युवक और कांगड़ा की युवती को चिट्टा के साथ पकड़ा था। इस महीने अभी तक करीब एक दर्जन लोग नशे के साथ पकड़े गए हैं जिनमें 80 प्रतिशत युवा हैं।