यूथ ओलंपिक क्वालीफायर धावक सीमा पहुंची धर्मशाला, फूल-मालाओं से हुआ स्वागत (Video)

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 10:17 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश कुमार): धर्मशाला की बेटी सीमा ने एक बार फिर देवभूमि का नाम रोशन किया है। सीमा ने यूथ ओलंपिक बेनिक ऐयरस-2018 अर्जेटिना में 3 हजार मीटर दौड़ के लिए क्वालिफाई किया है। इसी के चलते धर्मशाला पहुंचने पर लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। सीमा के कोच के.एस. पटियाल ने बताया कि सुमन रावत के बाद सीमा प्रदेश दूसरी धाविका बनी है, जिसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का इतना नाम रोशन किया है।
PunjabKesari

बता दें कि बैंकाक में 3 से 5 जुलाई को हुई एथलेटिक्स एशियन क्वालिफायर एवं चैंपियनशिप भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सीमा ने 3 हजार मीटर दौड़ 9.55 मिनट पर पूरा करके रजत पदक जीता है। अब सीमा 10 से 18 अक्टूबर को अर्जेटिना में होने वाली यूथ ओलंपिक बेनिक ऐयरस-2018 की 3 हजार मीटर दौड़ में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News