IPL Match 2024: धर्मशाला पहुंची पंजाब किंग्स की टीम, 5 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा मुकाबला

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 07:31 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): धौलाधार की तलहटी में स्थित अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के साथ अपने होम ग्राऊंड में आईपीएल टी20 मैच खेलने के लिए पंजाब किंग्स की टीम वीरवार को दोपहर बाद सवा 4 बजे गग्गल एयरपोर्ट पर पहुंची। कप्तान सैम करेन की अगुवाई में टीम के खिलाड़ी गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ धर्मशाला के कंडी स्थित होटल में लाया गया। पंजाब की टीम 5 मई को धर्मशाला में खेले जाने वाले आईपीएल टी-20 मैच को खेलने से पहले बुधवार को ही चेन्नई को हराकर आई है। ऐसे में टीम में काफी जोश देखने को मिला है।
PunjabKesari

पंजाब की टीम आईपीएल की अंक तालिका में 7वें नंबर पर पहुंच गई है और अब 5 और 9 मई को होने वाले मुकाबले भी टीम के लिए काफी अहम रहने वाले हैं। चेन्नई की टीम इस अंक तालिका में चौथे नंबर पर है और प्ले ऑफ की दौड़ में शामिल होने के लिए उसके लिए भी मुकाबला धर्मशाला में काफी अहम रहेगा। उधर, धर्मशाला पहुंचने के बाद पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने कंडी स्थित होटल में आराम फरमाया। उधर, शुक्रवार को चेन्नई के धुरंधर भी धर्मशाला पहुंचेंगे जबकि पंजाब की टीम धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अभ्यास करेगी। पंजाब किंग्स टीम के कप्तान सैम कुरेन सहित अन्य कुछ खिलाड़ी अपने परिवारों के साथ यहां पहुंचे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News