युवा कांग्रेस का अल्टीमेटम, 10 दिन में करो कार्रवाई नहीं तो 11वें दिन बसाल में होगा हाईवे जाम

punjabkesari.in Tuesday, Dec 31, 2019 - 11:58 AM (IST)

ऊना(विशाल): बसाल में स्वां की सहायक खड्डों में होने वाले अवैध खनन को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है। युकां ने साफ लफ्जों में चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर यहां अवैध खनन गतिविधियों को रोका नहीं गया और नियम कायदों को लागू नहीं करवाया गया तो युकां बसाल में ऊना-अम्ब हाईवे पर चक्का जाम करेगी। यहां जारी बयान में युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि बसाल में दिन रात खनन करके खड्डों का चीरहरण किया जा रहा है जिसको पंजाब केसरी ने भी प्रमुखता से उजागर किया है। प्रशासन मात्र दौरा करके अपने कर्तव्यों से इत्तिश्री कर लेता है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
PunjabKesari

सुमित ने कहा कि दिन तो दिन बल्कि रात के समय भी खनन जारी रहता है और सैकड़ों टिप्पर यहां सडक़ों पर सरपट दौड़ते हैं जिससे ग्रामीणों का ग्रामीण सडक़ों पर गुजरना मुश्किल हो चुका है। रात भर खनन का क्रम जारी रहता है और इस अवैध खनन के खेल में कई बड़े चेहरे शामिल हो सकते हैं। सुमित ने सवाल उठाते हुए कहा कि किसके संरक्षण में यह रेत का काला कारोबार हो रहा है और प्रशासन किसके दबाव में आकर कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है। सुमित ने सवाल उठाते हुए कहा कि पंजाब केसरी में खनन की मुंह बोलती रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद ही प्रशासन खड्डों में क्यों पहुंचा। पहले क्यों नहीं यहां निरीक्षण किया गया था? क्या किसी मिलीभगत के तहत यहां कार्यवाही से परहेज किया जा रहा है? सुमित ने कहा कि यदि 10 दिनों के भीतर कार्यवाही को अमल में नहीं लाया गया तो युकां सडक़ों पर उतर कर बसाल में चक्का जाम करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News