मंडी बस स्टैंड के पास 21.06 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा युवक

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 07:38 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी पुलिस ने मंडी बस स्टैंड के पास पधर निवासी 24 वर्षीय युवक अनिल कुमार को मंडी पुलिस ने 21.06 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा है। एसपी मंडी शालिनी अगिनहोत्री ने कहा कि युवक ये खेप कहां से खेप लाया और किसे देने जा रहा था, इसकी जांच चल रही है। पुलिस युवक के संपर्क में अन्य युवकों की भी पहचान कर रही है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि युवक किसके इशारे पर इस धंधे में आया और कहीं यह कालेज और स्कूल के युवक-युवतियों को चिट्टा तो नहीं बेचता था। बता दें कि पिछले कुछ समय से युवा बड़ी संख्या में चिट्टे के साथ पकड़े जा रहे हैं और इनमें कई शिक्षण संस्थानों के आसपास की सप्लाई करते पाए गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News