Chamba: पुलिस ने चैक पाेस्ट पर पूछताछ के लिए राेका ताे भागने लगा युवक, चरस के साथ हुआ गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Oct 30, 2025 - 10:16 PM (IST)

तुनुहट्टी (संजय): चम्बा जिले के प्रवेशद्वार तुनुह‌ट्टी पुलिस चैक पोस्ट पर पुलिस ने एक युवक से 154 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है तथा थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राेजमर्रा की तरह वीरवार को भी पुलिस चैक पोस्ट प्रभारी एएसआई विवेक कुमार की अगुवाई में टीम ने चैक पोस्ट पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी। करीब साढ़े 3 बजे एक युवक नैनीखड्ड की तरफ से पैदल चैक पोस्ट के सामने से गुजर रहा था। 

जब पुलिस द्वारा उसे पूछताछ के लिए रोका गया तो वह थोड़ा घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस दल ने मुस्तैदी दिखाते हुए युवक को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर जब युवक की तलाशी ली तो उसके हाथ में पकड़े हुए कैरी बैग से 154 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में युवक की पहचान मुस्ताक (19) पुत्र सादिक निवासी धार तहसील धार जिला पठानकोट पंजाब के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने की है। आरोपी के खिलाफ थाना चुवाड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News