सुंदरनगर में कूड़ा फैलाने वालों की अब नहीं होगी खैर, लगेंगे CCTV कैमरे, होंगे चालान
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 01:41 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : नगर परिषद सुंदरनगर ने शहर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही करने का मन बना लिया है। सुंदरनगर शहर के अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर लोगों द्वारा खुले में कूड़ा फैंकने की लगातार आ रही घटनाओं पर कड़ा संज्ञान लेते हुए नप द्वारा सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे।
वहीं सीसीटीवी कैमरे के अधार पर खुले में कूड़ा फेंकने पर लोगों के चालान कर जुर्माना वसूला जाएगा। शहर व गांव के अंतर्गत आने वाले स्कूल व कॉलेज अपने स्तर पर भी कंपोजिट पीट बनाकर कूड़े का निष्पादन कर सकते हैं।
मामले की जानकारी देते हुए नगर परिषद के उपाध्यक्ष दीपक सेन ने बताया की कुछ लोग शहर में खुले में कूड़ा फेंक रहे है जिनकी शिकायते नप के पास पहुची है जिस के लिए अब शहर के चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने लोगों से अपील की है की नगर परिषद द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए प्रति परिवार एक छोटी सी राशि रखी गई जिसे दे कर शहर को सुंदर बनाएं।