Kangra: ढलियारा में खैर की लकड़ी के 24 मौछों सहित आरोपी दबोचे
punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 10:35 PM (IST)
देहरा (सेठी): ढलियारा क्षेत्र में वन संपदा को नुक्सान पहुंचाने वालों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बीओ सदवां सुनील के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे खैर की लकड़ी के 24 मौछों सहित आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। वन विभाग ने दोहराया कि अवैध कटान और वन संपदा की तस्करी को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध कटान या वन अपराध से संबंधित कोई जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें।

